Toyota Urban Cruiser: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में सबकॉम्पैक्ट एसूयवी सेग्मेंट में अपना पहला कदम रखने जा रही है। कंपनी ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है। इस नई एसयूवी को कंपनी ने Toyota Urban Cruiser नाम दिया है। यह नई एसयूवी मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा पर ही बेस्ड होगी।

Toyota Urban Cruiser कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी होगी। दरअसल, इस एसयूवी को सुजुकी और टोयोटा के बीच किए गए करार के तहत तैयार किया गया है। दोनों कंपनियों के बीच एग्रीमेंट हुआ है कि वो एक दूसरे के वाहनों के प्लेटफॉर्म और तकनीक को एक दूसरे से साझा करेंगी। जिसके बाद कंपनी ने हाल ही में Maruti Baleno बेस्ड टोयोटा ग्लांजा को लांच किया था। अब Maruti Brezza के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इस नई Urban Cruiser को लांच करने की तैयारी हो रही है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को आगामी फेस्टिव सीजन के मौके पर बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है। इसके पहले टीजर इमेज में केवल टोयोटा का फ्रंट बैज और ग्रिल ही दिख रहा है, इसके अलावां इसके डिजाइन के बारे में और अन्य जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 8.35 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है।

टीजर को देख कर लग रहा है कि कंपनी ने इस एसयूवी में बिल्कुल ही नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल का प्रयोग कर रही है। इसके अलावां इस एसयूवी के नए एलॉय व्हील की भी हल्की सी झलक देखने को मिल रही है। Toyota Urban Cruiser में कंपनी नए फीचर्स और तकनीक को भी शामिल करेगी, इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है, हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

इसके अलावां कंपनी इस एसयूवी 1.5 लीटर की क्षमता का के सीरीज पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है, इसमें SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी इस एसयूवी में शामिल किया गया है। इसका इंजन 104 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें एप्पल कार प्ले, एंड्राएड ऑटो, MID यूनिट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।