टोयोटा मोटर्स अपनी नई हाइब्रिड प्रियस कार इसी साल भारतीय बाजार में उतारेगा। नया फेसलिफ्ट मॉडल कुछ बदलावों के साथ भारत में उतारा जाएगा। जानते है इसके बारे में।
इंजिन- नए हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वेरिएंट होगा 73bhp की हॉर्सपावर जनरेट करेगा। कार की इलेक्ट्रिक मॉर्टर इसे अच्छी कासी पावर देती है। कार का फुल इलेक्ट्रिक मोड इसे 25mph देता है। गाड़ी के ब्रकिंग और सस्पेशन सिस्टम को भी बेहतर बनाने का दावा कंपनी की तरफ से किया गया है। वहीं सेफ्टी के लिहाज से भी इसमें नई सेंस-C सेफ टेक्नॉलोजी दी गई है। वहीं कार में एक खास फीचर उसका वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है। इसके जरिए कार ड्राइवर को जरूरत पड़ने पर ब्रेक लेने या कार की स्पीड कम करने का अलर्ट करती है।
अन्य फीचर्स- कार को नई आकर्षक लुक्स देने की कोशिश की गई है। हैडलैंप्स में बदलाव किया गया जो ड्राइवर को कोहरे की स्थिति में बेहतर व्यू देगी। वहीं कार बम्पर्स में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा इस कार के सभी मॉडल्स को अब अलुमीनियम व्हील्स के साथ ही लाया जाएगा।
कीमत- खबरों के मुताबिक इस कार की कीमत लगभग 39.8 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) होगी। वहीं यह जनवरी महीने के आखिर या फरवनी महीने में बाजार में लाइ जा सकती है।