Toyota Kirloskar बहुत जल्द भारत में अपनी नई Toyota Innova Hycross एमपीवी को लॉन्च करने वाली है और कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जारी किया है जिसमें इसके एक्सटीरियर और स्पेसिफिकेशन की काफी हद तक जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एमपीवी का ग्लोबल लॉन्च करने वाली है जिसमें भारत सहित इंडोनेशिया और सहित कई देशों में इसे एक साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। भारत में लॉन्च किए जाने से पहले कंपन इसे 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।

Toyota Innova Hycross teased

कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें इस एमपीवी का फ्रंट पार्ट ही दिखाई दे रहा है। जिसमें नए डिजाइन के हेडलैंप, डीआरएल, आकर्षक डिजाइन वाली फ्रंट क्रोम ग्रिल जिस पर टोयोटा की बैजिंग दी गई है। इसके साथ ही इसके बोनट और फ्रंट बंपर के डिजाइन में परिवर्तन करते हुए इसे एग्रेसिव लुक दिया गया है।

Toyota Innova Hycross Powertrain

Innova Hycross के इंजन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा इसमें दो इंजन का विकल्प देने वाली है। इसमें दिए जाने वाले दोनों इंजन हाइब्रिड तकनीक वाले होंगे इसमें पहला इंजन माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा इंजन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड होने वाला है जिसके साथ ऑल इलेक्ट्रिक का विकल्प भी दिया जा सकता है।

Toyota Innova Hycross Features

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सेकेंड रॉ में रिक्लाइनिंग सीट्स, रियर सीटों पर 12 वोल्ट का यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

इस हाइक्रॉस में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें छह एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS एडवांस सेफ्टी फीचर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।