MPV Segment में Toyota Innova एक पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एमपीवी है जो अब नए अवतार के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसे Toyota Innova Hycross नाम दिया है जो कि एक थर्ड जनरेशन एमपीवी जिसे हाइब्रिड तकनीक के साथ मैदान में उतारा जा रहा है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के लॉन्च से पहले इस एमपीवी को टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं इसके पावरट्रेन, फीचर्स और और संभावित लॉन्च डेट की कंप्लीट डिटेल।
Toyota Innova Hycross Engine and Transmission
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी दो इंजन विकल्प के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसमें एक टर्बो डीजल और दूसरा पेट्रोल हाइब्रिड इंजन होगा। क्योंकि कंपनी टोयोटा इनोवा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर चुकी है इसलिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे डीजल वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी।
माइलेज के बारे में बात करें तो कंपनी जिस हाइब्रिड इंजन के साथ इस एमपीवी को लॉन्च करने वाली है उसमें इसकी माइलेज 25 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई ये एमपीवी पूरी तरह से कवर की गई थी लेकिन इसका डिजाइन मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के जैसा ही दिखाई दे रहा है। कंपनी ने इसके हेड लाइट और टेल लाइट के डिजाइन में परिवर्तन किया है इसके साथ ही फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ फॉग लैंप को जोड़ा गया है।
Toyota Innova Hycross Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स देने वाली है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को बड़ा बनाते हुए 10.25 इंच का किया जा सकता है। इसके अलावा 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 8 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, आईएसओ फिक्स एंकर्स के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Toyota Innova Hycross launch Date
कंपनी ने अभी तक इस एमपीवी के लॉन्च की डेट घोषित नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिसंबर 2022 में पेश करने के बाद जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है।
