Innova Crysta CNG: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एमपीवी कार Innova Crysta को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। जिसके एंट्री लेवल पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 15.36 लाख रुपये और डीजल की शुरुआती कीमत 16.14 लाख रुपये रखी गई है।

हाल ही में Innova Crysta की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें इसके रियर विंडशिल्ड पर CNG लिखा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इनोवा के सीएनजी वर्जन पर काम कर रही है। जो फिलहाल टेस्टिंग मोड़ पर है। Innova Crysta का सीएनजी वर्जन 2.7 लीटर, 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल बेस्ड होगा। जो 166ps की पावर और 245nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

कीमत की बात करें तो हाल ही में लॉन्च किए गए अपडेटेड मॉडल की कीमतों में इनोवा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 31,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक का बढ़ाई गई हैं। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत में 59,000 रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा Touring Sport वैरिएंट की कीमत तकरीबन 41,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक बढ़ गई है।

ऐसे में उम्मीद है Innova Crysta के सीएनजी वर्जन की कीमतें में 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती हैं। बता दें, इंजन अपडेट के अलावा कंपनी Innova Crysta में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।