टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर की बिक्री का आंकड़ा घरेलू बाजार में एक लाख इकाई को पार कर गया है। करीब आठ साल पहले कंपनी ने अपने इस मॉडल को देश की सड़कों पर उतारा था।  कंपनी ने बयान में कहा कि 2009 में पेश की गई फॉर्च्यूनर अपने सेक्शन में नंबर एक पर बनी हुई है। कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) एन राजा ने कहा, “ऐसे प्रतिस्पर्धी तथा प्रीमियम खंड में एक लाख ग्राहकों को सेवा देना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने कहा कि नई फॉर्च्यूनर को भी बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। राजा ने कहा, “पेश किए जाने के पहले कुछ हफ्तों में इसके लिए 6,000 से अधिक बुकिंग आदेश मिले हैं। पिछले महीने हमने फॉर्च्यूनर की करीब 2,000 इकाइयां बेची हैं। यह 2015 की समान अवधि से करीब 80 प्रतिशत की वृद्धि है।”

इंजन: टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में आती है। डीजल वैरिएंट की बात करें तो कार में 2.8 लीटर डीजल इंजन है, जो 177 bhp की पावर के साथ 420nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार में  2.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 166 bhp पावर के साथ 245nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

डीजल वाली फॉर्च्यूनर में फोर व्हील ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन है। टोयोटा ने हाल ही में अपनी एसयूवी फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 26 लाख रुपए से 31 लाख रुपए के बीच रखी गई है। नई फॉर्च्यूनर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी टेल लैंप मिलेगा। साथ ही सेफ्टी के लिहाज से भी अब इसमें 7 एयरबैग और स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।