Bs6 Toyota Fortuner : देश में सभी वाहन कंपनियां अपने प्रोडक्ट लाइन अप को BS6 से अपडेट कर लॉन्च कर रही हैं। जिसमें अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जल्द भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी Fortuner को बीएस6 कंम्लाइंट कर भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी बीएस6 कंम्पलाइंट Fortuner का प्रोडक्शन कर्नाटक के बद्दी में शुरू कर दिया है। जिसे अगले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। वहीं देश भर की डीलरशिप पर महज 50,000 रुपये से इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
खराब रास्तो के लिए प्रसिद्व इस एसयूवी में वर्तमान में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 166hp की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही Fortuner में 2.8-लीटर टर्बो-डीजल का विकल्प भी मिलता है, जो 177hp की पावर और 420Nm का टॉर्क मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और 450Nm का टॉर्क ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जेनरेट करता है। बता दें,बीएस6 कंम्पलाइंट कार में पावर और टॉर्क में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि इसके माइलेज पर जरूर असर देखने को मिलेगा।
Bs6 Toyota Fortuner के पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और डीजल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें रियर व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। जिसके साथ डीजल मॉडल में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी दिया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो बीएस6 Fortuner में 7 एयरबैग्स, ABS, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा कैबिन में यह 7-सीटर एसयूवी लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग इंटरनल, रियर-व्यू मिरर, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
बता दें, बीएस6 Fortuner के साथ टोयोटा के भारत में सभी प्रोडक्ट नए मानकों के अनुरुप हो जाएंगे। कंपनी ने 2019 में अपनी प्रीमियम हैचबैक Glanza को लॉन्च किया था जो बीएस 6 कंम्प्लाइंट थी। इसके साथ ही दिसंबर 2019 में मिडसाइज सेडान Yaris को Bs6 कंम्पलाइंट किया गया। वहीं जनवरी 2020 में इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को भी Bs6 कंम्पलाइंट कर दिया गया है।
