Two Wheeler Sector के स्कूटर सेगमेंट में 100cc से लेकर 155cc तक के स्कूटर मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं 150cc इंजन वाले स्कूटर्स के बारे में जो अपने इंजन और डिजाइन के लिए पसंद किए जाते हैं।

Top 3 Scooter 150cc की डिटेल में आप जानेंगे इन तीनों स्कूटर्स की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल, ताकि अगर आप हैवी इंजन वाला स्कूटर खरीदना चाहें तो सभी विकल्पों के बारे में आपको बता रहे।

Vespa Elegante 150

वेस्पा एलिगेंट 150 एक प्रीमियम डिजाइन वाला स्कूटर है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,55,444 रुपये है।

Vespa Elegante 150 Engine

इस स्कूटर में कंपनी ने 149.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 10.47 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

Vespa Elegante 150 Mileage

वेस्पा एलिगेंट 150 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

Vespa SXL 150

वेस्पा एसएक्सएल 150 आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसके दो वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। इस स्कूटर की कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 1.53 लाख रुपये तक जाती है।

Vespa SXL 150 Engine

वेस्पा एसएक्सएल 150 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 149.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर मिलता है। यह इंजन 10.47 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Vespa SXL 150 Mileage

वेस्पा एसएक्सएल 150 की माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Vespa VXL 150

वेस्पा वीएक्सएल 150 क्लासिक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,42,989 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Vespa VXL 150 Engine

वेस्पा वीएक्सएल 150 में 149.5 सीसी का इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10.47 पीएस की अधिकतम पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Vespa VXL 150 Mileage

वेस्पा वीएक्सएल 150 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।