आसमान छूती पेट्रोल की कीमत के चलते अगर आप भी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उन बाइक की पूरी डिटेल जो न सिर्फ कम कीमत पर आती हैं बल्कि ज्यादा माइलेज भी देती है।

इन बजट और माइलेज वाली बाइकों में हम आपको बताएंगे बजाज मोटर्स और टीवीएस मोटर्स की उन टॉप बाइकों की पूरी डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।

Bajaj CT100: बजाज की ये सीटी100 बाइक कंपनी की टॉप सेलिंग बाइकों में से एक है जिसको इसकी कीमत और माइलेज के लिए खासा पसंद किया जा रहा है। इस बाइक की सफलता को देखते हुए कंपनी ने हाल में इस बाइक का अपग्रेड मॉडल लॉन्च किया है।

इस बाइक में बजाज ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन जो 7 बीएचपी की पावर और 8 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में 4 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 43,954 रुपये है।

(ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

TVS Sport: टीवीएस की स्पोर्ट बाइक कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। इसका स्टाइल और माइलेज इसकी बिक्री की सबसे बड़ी वजह है। टीवीएस ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी की इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.29 पीएसी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक में 4 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।इसकी माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 56,130 रुपये है।

Bajaj Platina: बजाज की प्लेटिना कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली माइलेज बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी की इंजन जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक की माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 75 से 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 52,890 रुपये है।