अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन पेट्रोल या डीजल के बजाय सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं लेकिन अभी तक किसी कार को पसंद नहीं कर सके हैं।

तो यहां जान लीजिए देश की उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो कम कीमत में देती हैं सीएनजी पर लंबी माइलेज के साथ बढ़िया फीचर्स यहां आप जान सकेंगे इन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जिसमें शामिल हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Maruti Alto 800 LXI S-CNG: मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है जिसकी शुरुआती कीमत 4,89,000 रुपये है जो ओन रोड होने पर 5,37,977 रुपये हो जाती है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, जैसे फीचर्स दिए हैं।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी वेरिएंट पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti S-Presso LXI CNG: इस लिस्ट की दूसरी सबसे कम कीमत वाली सीएनजी एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत 5,24,000 रुपये है जो ओन रोड होने पर 5,73,589 रुपये हो जाती है।

मारुति एस्प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला है।

इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति एस्प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये एस्प्रेसो 31.2 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Maruti WagonR LXI CNG: मारुति वैगनआर इस लिस्ट की तीसरी सस्ती कार है जिसकी शुरुआती कीमत 6,13,000 रुपये है जो ओन रोड होने पर 6,84,777 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंTata Tigor EV: सिंगल चार्ज में 306 km की ड्राइविंग रेंज का दावा, जानें इस इलेक्ट्रिक सेडान की पूरी डिटेल)

मारुति वैगनआर अपनी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, चारों पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।