टू व्हीलर सेक्टर में अगस्त महीने की बिक्री के आंकड़े वाहन निर्माता कंपनियों ने सार्वजनिक कर दिये है। जिसके मुताबिक, Honda Activa अगस्त महीने में अपनी कंपनी के साथ देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन गया है। इससे पहले जुलाई और जून में भी इस स्कूटर ने पहले पायदान पर कब्जा कायम रखा था।

होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर अपनी अपनी कंपनी का पहला और देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन गया है। ये स्कूटर जुलाई और जून में भी नंबर दो की पोजिशन पर था और अगस्त में भी ये पोजीशन बनाई हुई है।

तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर है जिसे कंपनी ने हाल ही में अपडेट किया है। ये स्कूटर अगस्त 2022 में देश का तीसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर बना है। इसका पिछली प्रदर्शन देखें तो ये जून और जुलाई में भी तीसरे पायदान पर कायम था।

अगस्त 2022 के टॉप 3 बेस्ट सेलिंग स्कूटर के बारे में जानने के बाद आप जान लीजिए इन तीनों स्कूटर की अगस्त में हुई बिक्री के साथ पिछले महीनों की बिक्री की पूरी डिटेल।

Honda Activa

होंडा एक्टिवा की अगस्त 2022 की बिक्री को देखें तो कंपनी ने 2,21,143 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इस स्कूटर की 2,04,659 यूनिट को बेचा था। बात पिछले महीनों की करें तो जुलाई में 2,13,807 यूनिट की बिक्री हुई थी।

एक साल के दौरान इसकी बिक्री में कंपनी ने 8.05 प्रतिशत की बिक्री हासिल की है और कुल मार्केट शेयर में होंडा एक्टिवा का हिस्सा 20.40 प्रतिशत है।

TVS Jupiter

टीवीएस जुपिटर 70,075 यूनिट की बिक्री के साथ अगस्त 2022 में देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन गया है। कंपनी ने अगस्त 2021 में इस स्कूटर की 45,625 यूनिट को बेचा था। इस एक साल के दौरान इस स्कूटर की बिक्री में 53.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन इस स्कूटर का कुल मार्केट शेयर 6.46 प्रतिशत ही है।

Suzuki Access

सुजुकी एक्सेस अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग है जो जिसकी अगस्त 2022 में 40,375 यूनिट बिकी हैं और इसके चलते ये देश का तीसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन चुका है। सुजुकी एक्सेस के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने अगस्त 2021 में इसकी 49,135 यूनिट को बेचा था।

स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस पहला स्कूटर है जो एक साल के दौरान बिक्री में 17.83 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी तीसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर बनकर उभरा है। सुजुकी एक्सेस का कुल मार्केट में शेयर 3.72 प्रतिशत ही है।