Electric Two Wheeler July 2022 Sales Report इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने जुलाई महीने में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसे देखकर पता चलता है कि देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का बाजार कितनी तेजी से विस्तार ले रहा है।

बहरहाल, अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो खरीदने से पहले सिर्फ 2 मिनट लगाकर यहां जान लीजिए कि जुलाई 2022 में कौन सी टॉप 3 कंपनियों के स्कूटर को किया गया है देश में पसंद।

Hero Electric

हीरो इलेक्ट्रिक ने जुलाई में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरे नंबर से सीधा एक नंबर पर छलांग लगाई है। पिछले महीने यानी जून 2022 में कंपनी तीसरे पायदान पर थी।

हीरो इलेक्ट्रिक ने जुलाई 2022 में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की 8,786 यूनिट को सेल किया है। जबकि जून 2022 में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कुल 6,504 यूनिट को ही बेच सकी थी।

हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज मार्केट में उतारी है जिसमें से हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन, हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश और हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर में गिने जाते हैं।

Okinawa Autotech

ओकिनावा ऑटोटेक जून महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर पहले स्थान पर पहुंच गई थी लेकिन जुलाई में बिक्री में कमी के बाद ये दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

कंपनी ने जुलाई 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,093 बिक्री की है जबकि जून 2022 में कंपनी ने अपने सिर्फ 6,944 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को ही बेचा था। एक महीने में 17 प्रतिशत की बढ़त के बाद भी कंपनी पहले पायदान से फिसल गई कर दूसरे पायदान पर आ गई है।

ओकिनावा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में तेजी से विस्तार लेने वाली कंपनी है जिसके ओकिनावा ओखि 90, ओकिनावा प्रेज प्रो और ओकिना डुअल कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।

Ampere

एम्पेयर ने इस लिस्ट में जून महीने में दूसरे नंबर पर थी जो खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। कंपनी ने जुलाई 6,312 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है जबकि जून 2022 में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की 6,541 यूनिट बेची थी। ब्रिकी में आई 4 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी तीसरे पायदान पर काबिज हुई है।

एम्पीयर अपने सस्ते और लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है जिसके मार्केट में मौजूद एम्पेयर मैग्नस, रियो, जील कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर हैं।