Royal Enfield अगस्त महीने में क्रूजर बाइक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कंपनी बन चुकी है जिसकी तीन बाइकों ने टॉप 3 पोजीशन पर कब्जा जमाया है। ये तीनों बाइक 350 सीसी सेगमेंट की हैं जिसमें पहले नंबर पर Royal Enfield Classic 350, दूसरे नंबर पर Royal Enfield Hunter 350 और तीसरे नंबर पर Royal Enfield Meteor 350 है।
रॉयल एनफील्ड की कुल घरेलू बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने अगस्त 2022 में अपनी बाइकों की 61,988 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल यानी अगस्त 2021 में कंपनी कुल 36,513 यूनिट को ही बेच सकी थी। इस एक साल के दौरान कंपनी ने जो बढ़त हासिल की वो 25,475 यूनिट बिक्री की है।
अगस्त 2022 में देश की टॉप 3 क्रूजर बाइक (350cc) की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए अगस्त महीने में हुई इन बाइकों की कुल बिक्री की पूरी रिपोर्ट।
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपने सेगमेंट और कंपनी की बेस्ट सेलिंग क्रूजर बाइक बनी है जिसकी अगस्त 2022 में 18,993 यूनिट को कंपनी ने बेचा है जबकि अगस्त 2021 में इस बाइक की 23,453 यूनिट की बिक्री हुई थी।
एक साल के दौरान इस बाइक की बिक्री में 4,460 यूनिट यानी की 19.02 प्रतिशत की कमी आई है लेकिन इसके बाद भी ये बाइक पहले पायदान पर कब्जा करने में सफल रही है। इस सेगमेंट में इस बाइक का कुल मार्केट शेयर 30.64 प्रतिशत है।
Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की हाल ही में लॉन्च की गई एक नई क्रूजर बाइक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इस कंपनी ने अगस्त 2022 में इस बाइक की 19,197 यूनिट को बेचा है इस बिक्री के साथ ही इस बाइक ने अपने सेगमेंट के 29.36 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया है।
Royal Enfield Meteor 350
रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट की भी तीसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है। इस बाइक की 9,362 यूनिट को कंपनी ने अगस्त 2022 में बेचा है जबकि पिछले साल की बिक्री देखें तो कंपनी अगस्त 2021 में इस बाइक की 6,381 यूनिट को ही बेच सकी थी।
पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस साल इस बाइक की 2,981 यूनिट ज्यादा बेची हैं जो 46.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी के रूप में सामने है। इस बाइक के पास कुल मार्केट शेयर का 15.10 प्रतिशत हिस्सा है।