देश के ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने जुलाई महीने में अपनी वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों ने इस जुलाई 2022 में अच्छी बढ़त हासिल की है।

अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उसे पहले यहां जान लीजिए उन टॉप 3 बाइकों की कंप्लीट डिटेल जो बनी हैं जुलाई के महीने में देश की बेस्ट सेलिंग बाइक।

Hero Splendor

हीरो स्प्लेंडर अपने सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग बाइक है जो जून 2022 में देश की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी और जुलाई 2022 में भी ये देश की बेस्ट सेलिंग बाइक बनकर सामने आई है।

हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2022 में इस हीरो स्प्लेंडर की 2,50,409 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले महीने यानी जून 2022 में कंपनी ने इस बाइक की 2,70,993 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस गिरावट के बाद भी ये बाइक पहला स्थान बचाने में सफल रही है।

Honda CB Shine

होंडा सीबी शाइन अपनी कंपनी की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है जो जून 2022 में तीसरे स्थान पर रहने के बाद जुलाई 2022 में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है।

होंडा ने इस जुलाई महीने में इस होंडा शाइन की 1,14,663 यूनिट को बेचा है जबकि जून महीने में कंपनी ने इस बाइक की 1,25,947 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस बड़ी गिरावट के बाद भी ये बाइक तीसरे स्थान से आगे बढ़कर नंबर दो की पोजीशन हासिल करने में सफल रही है।

Bajaj Pulsar

बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज में कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक आती हैं जो जुलाई 2022 में देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तीसरे नंबर की बाइक बन चुकी है।

बजाज ऑटो ने जुलाई महीने में पल्सर की 1,01,905 यूनिट को बेचा है जबकि जून महीने में कंपनी इस बाइक की 83,723 यूनिट को बेचा था। बिक्री में मिली इस बड़ी बढ़त के चलते ये बाइक पांचवें स्थान से छलांग लगाकर सीधा तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टॉप 3 बाइकों के अलावा दूसरी बाइकों की बात करें तो चौथे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स, पांचवें नंबर पर बजाज की प्लेटिना बाइक है। ये दोनों ही बाइक कम कीमत में ज्यादा माइलेज के लिए पसंद की जाती है।