ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों ने अगस्त महीने में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं और इन आंकड़ों के मुताबिक, Hero Splendor इस महीने की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है।

हीरो स्प्लेंडर के बाद होंडा सीबी शाइन दूसरी बेस्ट सेलिंग तो हीरो एचएफ डीलक्स देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है। बेस्ट सेलिंग बाइकों का नाम जानने के बाद आप जान लीजिए इन बाइकों की बिक्री सहित कीमत और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Hero Splendor

हीरो स्प्लेंडर अगस्त महीने की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है जिसकी 2,86,007 यूनिट को बेचा गया है। इससे पहले जुलाई 2021 में कंपनी ने इसकी महीने की पिछले दो महीने की बिक्री की बात करें तो जुलाई 2022 में इस बाइक की 2,50,409 यूनिट्स बेची थीं। जून 2022 की बात करें तो इसकी 2,70,993 यूनिट की बिक्री हुई है।

बात अगर एक साल पहले की करें तो कंपनी ने अगस्त 2021 में इस बाइक की 2,41,703 यूनिट को बेचा था। 2022 में पिछले तीन महीनों में ताबड़तोड़ बिक्री के चलते ये बाइक 90 दिनों से पहले पायदान पर कब्जा जमाए हुए है।

Honda CB Shine

होंडा सीबी शाइन अगस्त 2022 में 1,20,139 यूनिट बिक्री के साथ देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। पिछले तीन महीनों की सेल्स रिपोर्ट देखें तो जुलाई में 1,14,663 यूनिट और जून 2022 में 1,25,947 यूनिट को बेचा है।

पिछले साल की बात करें तो होंडा ने अगस्त 2021 में इस बाइक की 66,107 यूनिट को बेचा था। जुलाई में दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक रहने के बाद ये बाइक अगस्त महीने में भी दूसरा पायदान कायम रखने में सफल हुई है।

Hero HF Deluxe

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक अगस्त महीने में बजाज पल्सर को पीछे छोड़ते हुए देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस अगस्त महीने में हीरो एचएफ डीलक्स की 72,224 यूनि को बेचा है।

जुलाई 2022 की बात करें तो एचएफ डीलक्स बाइक चौथे स्थान पर थी और पिछले साल अगस्त 2021 में इस बाइक की 1,14,575 यूनिट को बेचा था। एक साल के दौरान इस बाइक की बिक्री में आई गिरावट के बाद भी ये बाइक एच पायदान की छलांग लगाने में कामयाब रही है।