क्या आप अपनी कार को अपग्रेड करने या नई एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे है। तो बिना कहीं जाए यहां पता कर सकते हैं भारत की उन टॉप 3 एसयूवी कारों के बारे में जो बहुत कम कीमत पर आपके देंगी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ प्रीमियम फीचर्स और दमदार लुक।
हम जिन तीन एसयूवी की बात कर रहे हैं यहां हम उनकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की हर छोटी बड़ी डिटेल देने वाले हैं। ताकि आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकें। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं भारत की सबसे सस्ती तीन एसयूवी की पूरी डिटेल।
1. Renault Kiger: इस लिस्ट में हमारे पास पहली एसयूवी है रेनॉल्ट काइगर। ये कंपनी की नहीं बल्कि भारत की भी सबसे सस्ती एसयूवी है। कंपनी ने इस 5 सीटर एसयूवी कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। रेनॉल्ट ने इसमें 999 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का विकल्प दिया गया है।
इसके टर्बो इंजन की बात की जाए तो यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही कार में 7.0 इंच का फुल डिजिटल इंट्रूमेंट पैनल, पुश बटन स्टार्ट, स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर रेनॉल्ट का दावा है कि ये 18.24 से लेकर 20.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.08 लाख रुपये हो जाती है।
2. Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट भी एक बहुत कम कीमत में आने वाली एसयूवी है जिसको इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार को 20 वेरिएंट में लॉन्च किया है।
मैग्नाइट में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 98.63 बीएचपी की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
इस कार की माइलेज को लेकर निसान का दावा है कि ये 17.7 से लेकर 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.00 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
3. Tata Nexon: टाटा नेक्सन इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित एसयूवी कार है जिसको ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है। कंपनी ने इस कार को 39 वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस कार में 1499 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 108.5 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक दिया गया है।
टाटा नेक्सन की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.23 लाख रुपये हो जाती है।