क्रूजर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसे युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मगर पसंद होने के बाद भी कई लोग एक क्रूजर बाइक नहीं खरीद पाते जिसकी वजह है इन बाइकों की कीमत।
अगर आप भी एक कम बजट में एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस क्रूजर सेगमेंट की सबसे सस्ती टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल।
Bajaj Avenger Street 160: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 एक स्टाइलिश और हल्के वजन वाली क्रूजर बाइक है जिसे स्टाइलिश और आरामदायक डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक 50.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की शुरुआती कीमत 1,08,902 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,29,283 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– Royal Enfield Interceptor 650 Finance Plan: पसंद करते हैं ये क्रूजर बाइक तो 33 हजार देकर ले जाएं घर, जानें कितनी बनेगी मंथली EMI)
Suzuki Intruder: सुजुकी इंट्रूडर एक प्रीमियम डिजाइन वाली क्रूजर बाइक है जिसे इसकी स्टाइलिश बॉडी और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– Bajaj Pulsar NS200 घर ले जाएं मात्र 35 से 55 हजार के बजट में, पढ़ें इस स्पोर्ट्स बाइक के साथ ऑफर्स की पूरी डिटेल)
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये क्रूजर बाइक 38.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। सुजुकी इंट्रूडर की शुरुआती कीमत 1,27,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,52,964 रुपये हो जाती है।
Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है जिसे स्टाइलिश और दमदार डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। रॉयल एनफील्ड बुलेट की शुरुआती कीमत 1,45,153 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,65,974 रुपये हो जाती है।