देश में हाल के वर्षों में स्कूटर की बिक्री में खासी तेजी आई है जिसमें 100 सीसी के अलावा 125 सीसी के दमदार इंजन वाले स्कूटरों की मांग भी काफी बढ़ी है। जिसको देखते हुए टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने मौजूदा स्कूटरों के 125 सीसी वेरिएंट भी लॉन्च कर दिए हैं।

अगर आप भी एक 125 सीसी का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए देश के उन टॉप 3 स्कूटरों के बारे में जो पावर के साथ आपको शानदार माइलेज भी देते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं उन टॉप 3 स्कूटर की कीमत, माइलेज और फीचर्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल जो आपके लिए जानना जरूरी है।

Yamaha Fascino 125: यामाहा ने इस स्कूटर की सफलता को देखते हुए इसका अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 66 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 56,023 रुपये है जो टॉप मॉडल में 61,735 रुपये हो जाती है।

Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सिस को लेकर कंपनी दावा भी करती है कि ये स्कूटर कम पेट्रोल पर ज्यादा चलता है। इस एक्सेस में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 64 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 58,249 रुपये है जो टॉप मॉडल में 86,328 रुपये हो जाती है।

Honda Activa 125: होंडा एक्टिवा कंपनी और देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसको माइलेज और सिंपल स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

होंडा एक्टिवा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 60 किलोमीटर तक की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 71,674 रुपये है जो टॉप मॉडल में 78,797 रुपये हो जाती है।