Top 10 Best Selling Scooter in India: भारतीय बाज़ार में स्कूटर सेग्मेंट में एक बार फिर से Honda Activa ने अपना जलवा बरकरार रखा है। जारी हुए बिक्री के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते सितंबर महीने में Activa बेस्ट सेलिंग स्कूटर के तौर पर पहले पायदान पर रही है। वहीं इस सेगमेंट में TVS Jupiter और Suzuki Access 125 दूसरे और तीसरे स्थान पर रही हैं। लेकिन देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp स्कूटर सेग्मेंट में इस महीने में टॉप 5 में भी जगह नहीं बना सकी है। तो आइये जानते हैं इस सितंबर महीने में बेस्ट सेलिंग स्कूटरों के बारे में —
Honda Activa भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है, हाल ही में कंपनी ने इसका नया मॉडल Activa 125 Fi बाजार में उतारा है। यह देश की पहली BS6 मानक इंजन से लैस स्कूटर है। भले ही Activa सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग स्कूटर रही हो लेकिन बीते सितंबर महीने में इसकी बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष के मुक़ाबले इस साल सितंबर महीले में एक्टिवा की बिक्री में 12.6% की गिरावट हुई है।
बता दें कि, गए वर्ष 2018 सितम्बर में कंपनी ने Activa के कुल 284,809 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस साल के सितंबर महीने में कंपनी ने महज 248,939 यूनिट्स की ही बिक्री दर्ज
की है।
TVS Jupiter इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर बनी हुई है लेकिन Honda Activa के सेल्स आकड़ों से काफी दूर है। कंपनी ने इस साल सितंबर महीने में महज 69,049 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले तकरीबन 23.87% प्रतिशत कम है। इसके अलावा तीसरे पायदान पर Suzuki Access 125 ने कब्जा जमाया है।
Suzuki Access 125cc सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। ये टॉप 5 स्कूटर में पहला स्कूटर है जिसने पिछले वर्ष के मुक़ाबले तकरीबन 6.88% प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। इस साल सितंबर महीने में कंपनी ने इसके कुल 50,162 यूनिट्स की बिक्री की है।
Honda का एक और मॉडल Dio भी अपने शार्प स्टाइल और स्पोर्टी लुक के कारण युवाओ के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर हम Honda Dio के सेल्स आकड़ो पर नज़र डालें तो सितम्बर 2019 में 38,752 यूनिट्स के साथ ये स्कूटर चौथे पायदान पर है, हालाँकि इन सेल्स आकड़ो में भी गए वर्ष के मुक़ाबले 12.37% की गिरावट देखने को मिली है।
वहीं पाँचवे पायदान पर नाम आता है TVS Ntorq 125 का जो कि हाल ही में 125cc सेगमेंट में युवाओ की खासी पसंद बन गई है। इस स्कूटर में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा Hero Pleasure कुल 20,425 यूनिट्स और Hero Maestro 14,191 यूनिट्स के साथ छठे और सातवें पायदान पर रहे हैं। बिक्री के आंकडो में Yamaha की Fascino, Ray और Hero Destini क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर रहे हैं |
