Tips to travel In public Transport: भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 2 महीनें तक लॉकडाउन रहा जिसके बाद अब धीरे-धीरे लोगों को इससे राहत दी जा रही है। हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है। अब अगर कंपनियों में काम शुरू हो गया है, तो लिहाजा आपको घर से निकलकर नौकरी या बिजनेस के लिए बाहर जाना पड़ेगा। अगर आप नौकरी पेशे वाले है, और ट्रैवल के लिए पब्ल्कि ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें अनदेखा कर आप कोरोना को अपने घर दस्तक दे सकते हैं।
बस से सफर करने पर ध्यान रखें : सबसे पहले आपको बता दें, अगर आप बस से सफर करते हैं, तो बस में चढ़ते वक्त किसी भी चीज का इस्तेमाल ना करें। बस के अंदर जाकर सबसे पहले चेक कर लें अगर कोई सीट दोनों तरफ से खाली है, तो उसी पर बैठने की कोशिश करें। जितना हो सके लोगों से दूरी बनाएं रखें। किराये के लिए जो राशि आपको देनी है, उसे कोशिश करें कि फोनपे के माध्यम से दें। इसे अलावा अगर बस में भीड़ है, तो कुछ देर दूसरी बस के लिए इंतजार करने में अपनी भलाई समझें।
टैक्सी में सफर करने पर अपनाएं ये समाधान: अगर आप कार्यलय से निकलते या जाते हुए टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि टैक्सी में शेयरिंग की सवारी बिल्कुल ना हो। इसके अलावा ड्राइवर से जितना हो सके दूरी बनाकर रखें। अपनी यात्रा पूरी होने पर ड्राइवर को कैश में पेमेंट बिल्कुल ना करें। वहीं कार में बैठने के बाद और कार से उतरने के बाद हाथों को अच्छे से सेनिटाइज जरूर कर लें।
मोटरसाइकिल पर रहें ज्यादा सतर्क: वैसे तो अगर आप दोपहियां वाहन को सर्विस ऐप के माध्यम से बुक कर रहें हैं, तो यह कोरोना काल में सही निर्णय नहीं हैं, क्योंकि दोपहियां वाहन पर आप लाख कोशिश के बावजूद चालक के संपर्क में आ सकते हैं। फिर भी अगर आप ऐसा करते हैं, तो कोशिश करें कि चालक और अपने बीच में किसी चीज का गैप बना लें। इसके लिए आप अपने बैग का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।

