ऑटो सेक्टर में पेट्रोल और डीजल वाली कारों के अलावा अब सीएनजी कारों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। सीएनजी कारों की डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक तमाम कंपनियों ने अपनी कारों के सीएनजी वर्जन लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

सीएनजी कारों की मौजूदा रेंज में से एक है Tata Motors की हैचबैक Tata Tiago CNG के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है। इस को इसकी कम कीमत के अलावा माइलेज और फीचर्स के चलते भी काफी सफलता मिली है।

टाटा टियागो सीएनजी की की एक्स शोरूम कीमत 6,29,900 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,12,599 रुपये हो जाती है। इस कार की कीमत को जानने के बाद आप यहां जान लीजिए इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

टाटा टियागो को कैश में खरीदने के लिए आपको 7 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार को 71,000 रुपये खर्च करके घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, टाटा टियागो के सीएनजी वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक 6,41,559 रुपये का लोन देगा और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 71,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 13,568 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 60 महीने तक जमा करनी होगी।

Tata Tiago CNG Finance Plan की डिटेल जानने के बाद अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो लगे हाथ इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।

Tata Tiago XE CNG mileage

ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के मुताबिक, सीएनजी किट वाली टाटा टियागो 26.49 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

Tata Tiago XE CNG Engine and Transmission

टाटा टियागो में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 72 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Tiago XE CNG Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।