कार सेक्टर में हाल के वर्षों में काफी नई कारों की एंट्री हुई है जिसमें हैचबैक से लेकर सेडान और एमपीवी से लेकर एसयूवी तक शामिल हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की टाटा पंच के बारे में जो इस देश की सबसे कम कीमत वाली माइक्रो एसयूवी है।
टाटा पंच प्योर जो कि इसका बेस मॉडल है उसकी शुरुआती कीमत 5,67,900 रुपये हो जो ऑन रोड होने पर 6,26,162 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बताएंगे उस फाइनेंस प्लान के बारे में जिसमें आप बहुत कम डाउन पेमेंट पर इस एसयूवी को घर ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक की तरफ से 5,63,162 रुपये का लोन दिया जाएगा। इस लोन के बाद आपको 63,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 11,910 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टाटा पंच पर दिए जाने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष का समय निर्धारित किया है जिसके साथ बैंक दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस टाटा पंच के प्योर वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब जान सकते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Mahindra Thar Finance Plan: खरीदना चाहते हैं प्रीमियम ऑफ रोड एसयूवी, तो यहां जानें महिंद्रा थार खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान)
Tata Punch Pure Engine: टाटा पंच में कंपनी 1199 सीसी का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 84.48 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Hyundai i10 खरीदना चाहते हैं तो खर्च करें 6 नहीं बस 2 लाख, पढ़ें ऑफर के साथ इस हैचबैक की पूरी डिटेल)
Tata Punch Pure mileage: टाटा पंच की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Punch Pure Features: टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
आवश्यक सूचना: टाटा पंच पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।