Tata Nexon XM (S) Variant: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के नए XM(S) वैरिएंट को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कीमत 8.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इस कार में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे सस्ती कार बनाता है जिसमें यह फीचर दिया गया है।
कंपनी ने नई Nexon XM(S) को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ ही मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। इसके डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 10.30 लाख रुपये तय की गई है। इसके पहले यह फीचर केवल XZ+ (S) और XZA+ (S) वैरिएंट में ही दिया गया था। अब आप कम कीमत में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ का मजा ले सकते हैं।
इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावां कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल और कंपनी की अपनी कनेक्ट नेक्स्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
इंजन क्षमता: Nexon XM(S) में कंपनी ने पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज रेवोट्रोन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज रेवोटॉर्क इंजन का प्रयोग किया है जो कि 108 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दोनों में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।