देश में एसयूवी कारों के बाद सबसे ज्यादा डिमांड मिड साइज और कॉम्पैक्ट एसयूवी की है। जिसका कारण है मिड रेंज में मिलने वाली इन कारों में एसयूवी के फीचर्स का मिलना।

अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं जो कम से कम बजट में आती हो। तो यहां जान लीजिए उस एसयूवी की पूरी डिटेल जो आपके बजट में आएंगी और स्टाइल के साथ प्रीमियम फीचर्स भी देंगी।

यहां हमने तुलना के लिए चुना है टाटा नेक्सन और रेनॉल्ट काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी। जिसमें आपको पता लगेगा इन दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Tata Nexon: टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में टाटा ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1199 सीसी और दूसरा 1499 सीसी का दिया गया है।

पहले इंजन की बात करें तो यह एक 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, तीन ड्राइविंग मोड, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 17.4 किलोमीटर और डीजल पर 22.4 किलोमीटर का माइलेज देती है और ये माइलेज ARAI प्रमाणित है। इसकी शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल 13.23 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने सिर्फ एक इंजन का विकल्प दिया है। जो 1.0 लीटर क्षमता वाला 999 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन है।

यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मिलता है 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर्स दिया गया है।

इसके साथ ही कार में वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, चार एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर रेनॉल्ट का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 5.64 लाक रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.09 लाख रुपये हो जाती है।