Subcompact Crossover SUV सेगमेंट में एसयूवी कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है Tata Nexon जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज, डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

आज हम यहां आपको बता रहे हैं इस एसयूवी के इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसके सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत।

Tata Nexon Variants

टाटा नेक्सन को कंपनी ने छह ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जो  XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और  XZ+ (P) हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसका डार्क एडिसन, काजीरंगा एडिशन और जेट एडिशन भी मार्केट में उतारा है।

Tata Nexon Engine and Transmission

टाटा नेक्सन में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड  एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Tata Nexon Features

टाटा नेक्सन में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, रेन सेसिंग वाइपर, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आठ स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और एयर क्वालिटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Nexon Safety Features

टाटा नेक्सन के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्सन की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस एसयूवी के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक की एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत।

VariantsEx-Showroom PriceOn-Road Price
XE(Petrol) (Base Model) Rs.7,59,899Rs.11,29,197
XM Plus S(Petrol)Rs.9,74,900Rs.10,97,657
XZA Plus Dark Edition(Petrol)Rs.11,24,900Rs.12,14,908
XZA Plus DualTone Roof AMT(Petrol)Rs.11,09,899Rs.12,88,555
XZA Plus Kaziranga Edition AMT(Petrol)Rs.12,64,900Rs.14,65,366
XZA Plus P Dark Edition AMT(Petrol) Rs.12,64,900Rs.14,65,366
XZA Plus P AMT(Petrol)Rs.12,44,900Rs.14,42,551
XZ(Petrol) Rs.9,64,900Rs.10,85,210