Tata Nexon EV : देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने भारत में आज अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी Nexon EV को आज पेश कर दिया है। Nexon EV भारतीय बाजार में टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो मौजूदा Nexon से डिजाइन में बिल्कुल अलग है। नेक्सॉन को 3 वेरिएंट XM, XZ+,XZ+Lux में पेश किया गया है।
फिलहाल इस कार से पर्दा उठाया गया है, हालांकि इसे अगले साल के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। Nexon EV भारत में 8 साल की व्हीकल और बैटरी वारंटी के साथ मिलेगी। नेक्सॉन की बैटरी को 15 AMP प्लग के इस्तेमाल से घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा। कार की स्पीड की बात की जाए तो यह 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में मात्र 9.9 सेकेंड का समय लेगी। वहीं यह 0 से 40 की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.6 सेकेंड का समय लेगी।
Nexon में दी गई मोटर 129hp की पावर और 245nm का टार्क जनरेट करेगी। कार में 30.2 kwh की लिथियम बैटरी दी जाएगी। जो सिंगल चार्ज में 300 किमी से ज्यादा की रेंज देगी। Nexon Ev को फास्ट चार्जिंग के जरिए 80% तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा।
Nexon Ev की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 10 से 13 लाख के बीच हो सकती है।फिलहाल टाटा मोटर्स की मार्केट में इलेक्ट्रिक टिगोर सेल के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत कमर्शियल ग्राहकों के लिए 9 से 10 लाख के बीच है। कंपनी ने अक्टूबर में टिगोर को कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह कार प्राइवेट खरीदारों के लिए मौजूद है। हालांकि कार की कीमत अक्टूबर में अपडेट के बाद 13 लाख हो गई है।
