Tata Nexon की चार लाख यूनिट का प्रॉडक्शन पूरा होने के बाद Tata Motors ने इस उपलब्धि के मौके पर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट को कंपनी ने Tata Nexon XZ+(L) नाम दिया है। टाटा ने इसकी शुरुआती कीमत 11.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की है।

टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन को सितंबर 2017 में लॉन्च किया था जिसके इसकी चार लाख यूनिट को बनाने में कंपनी को पांच साल का वक्त लगा है। इस एसयूवी की कीमत को जानने के बाद आप जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Tata Nexon XZ+(L) Safety Features

टाटा नेक्सन भारत में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी रेंज में सबसे ज्यादा सुरक्षित एसयूवी में से एक है। इस एसयूवी को Global NCAP द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर कार पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।

Tata Nexon XZ+(L) Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो डिमिंग आईवीआरएम, एयर प्यूरीफायर और 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम को दिया गया है।

Tata Nexon XZ+(L) Engine and Transmission

टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन के इस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। इसमें मिलने वाला पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल है जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

Tata Nexon XZ+(L) Rivals

टाटा नेक्सन का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV, Renault Kiger और Maruti Brezza जैसी एसयूवी के साथ मुकाबला होता है।