टाटा मोटर्स ने मई 2022 के शुरुआती हफ्ते में अपनी दो पॉपुलर कारों के दामों में इजाफा किया है। इससे पहले कंपनी जनवरी 2022 और मार्च 2022 में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा चुकी है।

कंपनी ने जिन दो कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है वो टाटा टियागो और टाटा टिगोर ये दोनों ही कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती हैं जिनकी कीमत में कंपनी ने 2.87 प्रतिशत का इजाफा किया है।

अगर आप टाटा टियागो हैचबैक या टाटा टिगोर सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इन दोनों कारों को खरीदने के लिए 15 हजार रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे। टाटा मोटर्स ने अपनी इन दोनों पॉपुलर कारों की कीमत बढ़ाई है उसमें इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट भी शामिल हैं।

टाटा टिगोर सेडान कार की बात करें तो कंपनी ने इस सेडान के अब तक 11 वेरिएंट मैदान में उतारे हैं। जिसमें से पेट्रोल के 10 और सीएनजी के 5 वेरिएंट शामिल हैं।

अगर आप टाटा टिगोर का बेस मॉडल यानी Tata Tigor XE खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 15 हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 582,900 रुपये (एक्स शोरूम) थी जो अब बढ़कर 597,900 रुपये (एक्स शोरूम) हो चुकी है।

(ये भी पढ़ेंTata Nexon एसयूवी खरीद सकते हैं फाइनेंस प्लान के साथ 6 लाख के बजट में, जानें क्या है ऑफर की डिटेल)

अगर आप टाटा टिगोर के टॉप वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 811,900 रुपये थी वो अब बढ़कर 826,900 रुपये हो चुकी है।
बात करें टाटा टियागो के बारे में तो कंपनी ने इसका बेस मॉडल यानी Tata Tiago XE को महंगा कर दिया है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 15,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Best Selling SUV April 2022: अप्रैल में ये टॉप 3 एसयूवी बनी बेस्ट सेलिंग जिन्हें लोगों ने जमकर खरीदा, पढ़ें पूरी डिटेल)

टाटा टिगोर बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 522,900 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 537,900 रुपये का दिया गया है। अगर आप इस टाटा टिगोर का टॉप वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 732,900 रुपये खर्च करने होंगे और ये कीमत पहले 717,900 रुपये थी।

अगर आप इस टाटा टियागो का सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए अब आपको 627,900 रुपये खर्च करने होंगे जबकि ये कीमत पहले 612,900 रुपये थी। अगर आप सीएनजी मॉडल में टॉप वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए अब आपको 779,900 रुपये खर्च करने होंगे।

टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाए जाने के पीछे लागत मूल्य का बढ़ना बताया है। कंपनी के मुताबिक, बढ़ती इनपुट कॉस्ट का एक छोटा सा हिस्सा ग्राहकों के खाते में डाला गया है।