टाटा ने 17 जनवरी को अपनी नई SUV हेक्सा को लॉन्च किया था। डिजाइन, फीचर्स और लुक के मामले में टियागो के बाद हेक्सा ने ही लोगों आकर्षित किया है। टाटा मोटर्स इस गाड़ी को फ्लैगशिप प्रॉडक्ट के तौर पर बेच रहा है। मार्केट में इस गाड़ी के सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा XUV थीं, जिन्हें लोगों पसंद कर रहे थे। लेकिन अब हेक्सा को भी अच्छी खासी अटेंशन मिल रही है। टाटा हेक्सा के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट्स के लिए 6 हजार गाड़ियों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। हेक्सा की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए से रखी है। कार के टॉप मॉडल की कीमत 17.49 लाख रुपए है। टाटा हेक्सा को कंपनी के इंडिया, इटली और ब्रिटेन स्थित तीन डिजाइन स्टूडियो में तैयार किया गया है।
कार में कुछ डिजाइन Land Rover से भी लिया गया है। कार के टॉप मॉडल में साइड व कर्टेन एयरबैग्स, एबीएस, ईएसपी और कई अन्य अतिरिक्त फीचर्स जैसे क्लाइमेट कंट्रोल, एंबीएंट लाइटिंग, हार्मन साउंड सिस्टम, लेदर सीट और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। कंपनी ने टाटा हेक्सा कार के लिए कुछ महीने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी और हेक्सा मॉडल को डीलरशिप भेजा जाने लगा था। इतना ही नहीं, लॉन्चिंग से पहले ही ग्राहकों में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से टाटा ने कुछ शहरों में ‘Hexa drive experiences’ आयोजित किया था।
जानिए क्या हैं इस कार के फीचर्स: कार में 2.2 लीटर, 2,179cc वाले दो वैरिकॉर डीजल इंजन दिए गए हैं। वैरिकॉर 320 इंजन 148 bHP की पावर और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है वहीं वैरिकॉर 400 वैरिएंट 154 bHP की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। पावरफुल वैरिकॉर400 मॉडल का इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांस्मिशन में दिया गया है। वहीं वैरिकॉर320 सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। टाटा हेक्सा का व्हील बेस 2850 एमएम और लंबाई 4788 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1903 एमएम और जमीन से उंचाई 1791 एमएम है। 200 एमएम के ग्राउन्ड क्लियरेंस के साथ इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

