Tata Horbill (HBX): देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कॉन्सेप्ट Tata HBX से पर्दा उठाया था। जब इस एसयूवी को पेश किया गया था उसी वक्त कंपनी ने कहा था कि इसका प्रोडक्शन वर्जन तकरीबन 95 प्रतिशत तक इसके कॉन्सेप्ट जैसा ही होगा। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, हालांकि ये SUV पूरी तरह से कवर थी, लेकिन बावजूद इसके इस एसयूवी के डिजाइन से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं।
नई Tata HBX को फिलहाल कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई नाम नहीं दिया है, ये इसका कोडनेम है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे नई Hornbill नाम दिया जा रहा है। इसका प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट से काफी हद तक मेल खाता है। इस एसयूवी को भी कंपनी ने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर ही तैयार किया है। इसमें कंपनी ने स्पलिट हेडलाइट दिया है, जो कि इससे पहले टाटा हैरियर में भी देखने को मिला था।
इसके अलावा दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग, बेल्ट लाइन इत्यादि का प्रयोग ठीक वैसा ही किया गया है जैसा कि कॉन्सेप्ट में देखने को मिला था। हालांकि इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर में कंपनी ने थोड़ा बदलाव किया है। इसमें राउंड शेप का फॉग लाइट दिया गया है, और ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) पर कंपनी ने टर्न इंडिकेटर्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें रूफ माउंटेड स्पॉयलर भी दिया गया है। साइज में ये एसयूवी कॉन्सेप्ट वर्जन जितनी ही बड़ी है।
नई Tata Hornbill (HBX) में का जो मॉडल स्पॉट किया गया है उसका इंटीरियर भी कॉन्सेप्ट वर्जन भी जैसा ही है। इसमें 7.0 इंच का इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो कि 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
5 लाख रुपये से कम होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 4.5 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लांच कर सकती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जा सकता है। खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को इस साल के दिवाली तक बाजार में बिक्री के लिए लांच कर सकती है।