Tata Hornbill (H2X) SUV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में SUV के जंग में एक और नए योद्धा को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कंपनी बाजार में अपनी नई एसयूवी Tata Hornbill को लांच करेगा। इस एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देश की सड़कों पर स्पॉट भी किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे फरवरी में आयोजित होने वाले Auto Expo 2020 में देश के सामने प्रदर्शित कर सकती है।
बता दें कि कंपनी ने अपनी Hornbill एसयूवी को बतौर कॉन्सेप्ट बीते साल जेनेवा मोटर शो के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था। ये एक माइक्रो एसयूवी है जिसे H2X कोडनेम दिया गया है। इस प्रोडक्शन मॉडल भी तैयार किया जा चुका है, जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे साल के सेकेंड हॉफ में लांच कर सकती है।
Tata Motors की तरफ से पेश की जाने वाली ये दूसरी गाड़ी होगी जिसे कंपनी ने ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को भी तैयार किया है। इस एसयूवी में कंवनी ने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है जो कि एसयूवी को बिलकुल ही नया और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन प्रदान करता है।
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी पूरी तरह से सुरक्षित होगी। कंपनी का ये भी मानना है कि इस एसयूवी को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये 5 स्टार रेटिंग जरूर प्राप्त करेगी। फिलहाल इसके लिए एसयूवी के लांच होने का इंतजार करना होगा। इससे पहले कंपनी की Nexon एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिला था, जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन को कंपनी जल्द ही बाजार में लाने वाली है।
इंंजन: भारतीय बाजार में लांच होने के बाद नई माइक्रो एसयूवी Hornbill सीधे तौर पर Suzuki S-Presso और Mahindra KUV100 को टक्कर देगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का BSVI मानक वाला पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे कंपनी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में लांच करेगी।
क्या होगी कीमत: जैसा कि हमने बताया कि ये एक मिनी एसयूवी होगी, इसलिए कंपनी इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश करेगी। हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मनना है कि कंपनी इसे 4 से 6 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।
कंपनी द्वारा पेश किए गए H2X कॉन्सेप्ट वर्जन के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई, 3,840mm, चौड़ाई 1,822mm और उंचाई 1,635mm है। इसके अलावा इसमें 2,450mm का व्हीलबेस दिया गया है। कंपनी अपने इस छोटी एसयूवी का निर्माण गुजरात के सानंद स्थित प्लांट में करेगी।