Tata Motors Discount Offer: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। टाटा मोटर्स के डीलर्स अपने कारों और एसयूवी के विस्तृत रेंज पर देश भर में डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। टाटा नेक्सन, टिएगो और हेक्सा जैसे एसयूवी पर सबसे ज्यादा छूट दिया जा रहा है। तो यदि आप भी कार या एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। आइये जानते हैं किस गाड़ी पर कितना छूट मिल रहा है।

Tata Hexa: टाटा मोटर्स की प्रीमियम 7 सीटर क्रॉसओवर टाटा हेक्सा अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है। दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक लुक के चलते ये क्रॉसओवर ग्राहकों के बीच लोकप्रिय भी है। कंपनी ने इस क्रॉसओवर में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। टाटा हेक्सा के कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Tata Tigor: टाटा टिगोर के प्री ​फेसलिफ्ट मॉडल पर कंपनी के डीलर्स 65,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। सब फोर मीटर सिडान सेग्मेंट में ये कार काफी मशहूर है।। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.05 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है।

Tata Nexon: इस समय भारतीय बाजार में सब फोर ​मीटर एसयूवी सेग्मेंट काफी मशहूर है और इस सेग्मेंट में टाटा नेक्सन काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। टाटा के डीलर्स नेक्सन के पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये और डीजल वर्जन पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। आपको बता दें कि, इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिला है यानी कि ये कार सुरक्षा के मामले में सबसे बेहतर है।

Tata Tiago XZ+: पिछले साल कंपनी ने अपनी टिएगो रेंज टॉप एंड मॉडल के तौर पर Tiago XZ+ को शामिल किया था। इसमें कंपनी ने बड़े एलॉय व्हील के साथ ही ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अत्याधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया है। कंपनी के डीलर्स इस कार की खरीद पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं।

Tata Tiago NRG: टाटा टिएगो का NRG मॉडल क्रॉसओवर हैचबैक से प्रेरित होकर बनाया गया है। ये केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की खरीद पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टिएगो के स्टैंडर्ड वैरिएंट के मुकाबले कंपनी ने इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे बेहतर बनाते हैं।