Tata Blackbird SUV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors इस बार के ऑटो एक्सपो में अपनी एक नई एसयूवी Tata Blackbird को लांच कर सकती है। कंपनी ने आज सोशल मीडिया पर एक एसयूवी का टीजर जारी किया है। हालांकि कंपनी ने इसके नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये कंपनी की आने वाली SUV Tata Blackbird हो सकती है। इसके टीजर में एसयूवी का बहुत थोड़ा हिस्सा ही दिख रहा है। इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट को Auto Expo में प्रदर्शित किया जाएगा।

हाल ही में कंपनी ने अपने एसयूवी लाइन अन में Nexon और Harrier को शामिल किया था। इन दोनों SUV की कीमत में खासा अंतर है, अब ऐसी खबर है कि कंपनी इसी गैप को भरने के लिए इन दोनों एसयूवी के बीच में एक नए मॉडल को लाना चाहती है। कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Blackbird को बिलकुल नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार कर रही है। हालांकि ये एसयूवी का कोडनेम है, जिसकी चर्चा ऑटोमोबाइल बाजार में लंबे समय से हो रही है।

नई Tata Blackbird को कंपनी ने उसी अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिस पर Altroz को तैयार किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो ये भी खबर है कि टाटा मोटर्स ने चीनी कंपनी Chery के Tiggo 5X के तर्ज पर इस एसयूवी को तैयार किया है। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। इस एसयूवी में कंपनी कई नए फीचर्स को शमिल कर सकती है।

क्या होगी कीमत: हालांकि बाजार में लांच होने से पहले नई Tata Blackbird के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। बहरहाल, कंपनी इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश करने जा रही है। जिसके बाद इससे जुड़ी तमाम जानकारियों से पर्दा उठेगा।