Suzuki Swift Sports Extreme : थाईलैंड में चल रहे थाई मोटर एक्सपो में दुनिया की मशहूर चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने अपनी हैचबैक कार Swift Sports Extreme की पहली झलक दुनिया के सामने पेश की है। जैसे इसके नाम से ही जाहिर है, ये कार ना सिर्फ रफ्तार के मामले में जबरदस्त है, बल्कि इसका लुक भी बेहद अग्रेसिव नजर आ रहा है। Suzuki की ये कार Swift के Sports मॉडल पर आधारित है।

Swift के पिछले मॉडल से इसका लुक बदलने की कंपनी ने पुरजोर कोशिश की है। जिसकी अंदाजा आप इसके फ्रंट में बोनट पर ब्लैक कैरेक्टर लाइंस हैं, जो की मौजूदा Swift से अलग दिखती है। इसमें ज्यादा एरो और कूलिंग डक दिए गए हैं। इससे पहले Swift के Sports मॉडल को दुनियाभर में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, जो 140hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Swift Sports Extreme में कलर कांबिनेशन भी काफी कमाल दिया हुआ है। जहां एक तरफ इसके अगले हिस्से में रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर इसे खूबसूरत बनाते हैं, तो वहीं पीछे की तरफ इसका ब्लैक और व्हाइट कलर इसे स्पोर्टी लुक देने का काम करता है।

हालांकि Swift Sports Extreme का ये कलर लुक काफी हद तक Hyundai की एन पर्फोरमेंस कार की याद दिलाता है। कार में बेहतरीन सस्पेंशन और बड़े अलॉय व्हील दिये हुए हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमें ग्लॉस-ब्लैक फिनिश फेंडर एक्सटेंशन दिए गए हैं, जो किसी एसयूवी पर मिलने वाली क्लैडिंग की तरह दिखते हैं। इसके अलावा डोर सिल्स पर भी इसी तरह की क्लैडिंग की गई है।

हाल ही में कंपनी ने अपना नया सेकंड जेनरेशन 48 वोल्ट सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम लॉन्च किया है। माना जा रहा है की कंपनी इसे नये साल की शुरुआत में Swift Sports, S-Cross और Vitara जैसी गाड़ियों में लगाया जाएगा। कंपनी ने Swift Sports Extreme को फिलहाल भारतीय बाजार में उतारने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा कि इस कार का दाम स्टैंडर्ड Swift के मुकाबले काफी ज्यादा होगा ।