भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में तमाम प्रमुख कंपनियां है जो स्पोर्ट्स बजट में स्पोर्ट्स बाइक्स को बनाती हैं जिनमें से एक है सुजुकी जो अपनी बजट फ्रेंडली बाइक्स के जरिए उन लोगों तक बाइक पहुंचाती है जो महंगी स्पोर्ट्स बाइक नहीं खरीद पाते। जिसमें जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 कंपनी की खास बाइक हैं।

अगर आप भी सुजुकी की इन दो स्पोर्ट्स बाइक में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं वो जरूरी बात जो इन दोनों बाइक्स से जुड़ी है। दरअसल, सुजुकी इंडिया ने अपनी जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 दोनों बाइक्स को रिकॉल किया है जिसकी वजह है बाइक में आई तकनीकी गड़बड़ी।

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 दोनों स्पोर्ट्स बाइक के इंजन में वाइब्रेशन की समस्या देखने को मिल रही थी और इसी तकनीकी परेशानी के चलते उनको रिकॉल किया गया है।

सुजुकी की तरफ से अब तक जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 दोनों स्पोर्ट्स बाइक की 199 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी के मुताबिक सिर्फ उन बाइक्स को रिकॉल किया गया है जिसका उत्पादन 12 अगस्त 2019 से 21 मार्च 2021 के पीरियड के दौरान हुआ था।

कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि जिन बाइक्स को रिकॉल किया गया है उनको कंपनी बिल्कुल फ्री में सही करके देगी। मतलब ग्राहकों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।

(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जिन जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 का निर्माण 12 अगस्त 2019 से 21 मार्च 2021 के दौरान हुआ था उनके इंजन में बैलेंस सॉफ्ट की पोजिशनिंग ठीक न होने से बाइक में वाइब्रेशन का अनुभव किया जा रहा था।

अगर आप जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 में से किसी बाइक को खरीदने जा रहे हैं तो यहां जान लीजिए उसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर बात। सुजुकी की जिक्सर 250 स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती कीमत 1,67,700 रुपये है जबकि इसके दूसरी जिक्सर एसएफ 250 की शुरुआती कीमत 1,79,200 रुपये है।

जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का इंजन दिया है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। ये 249 सीसी का इंजन 26 बीएचपी पावर और 22.2 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। इस स्पोर्ट्स बाइक के दोनों ही वेरिएंट में 6 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है।