जापानी कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक जिक्सर और जिक्सर एसएफ का स्पेशल एडिशन पेश किया है। कंपनी ने इन्हें Gixxer SP और Gixxer SF SP नाम दिया है। ये दोनों ही बाइक रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध होंगी, हालांकि बाइक के लुक में बदलाव करने के लिए इसमें रेड मरून कलर की सीट और क्लियर लेंस एलईडी टेल लाइट लगाया गया है। इसके अलावा दोनों ही जिक्‍सर बाइक मैट फिबरॉइन ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।

नई सुजुकि जिक्सर एसपी की कीमत 80,726 रुपए (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) और जिक्सर एसएफ एसपी की कीमत 88,726 रुपए (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) रखी गई है। लॉन्चिंग के मौके पर सुजुकि मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोची उचिदा ने कहा, “हमें Gixxer और Gixxer SF के स्पेशल एडिशन वैरिएंट को लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है। इसके जरिए इस सीरीज में अब ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिक्सर पावरफुल परफॉर्मेंस और स्पोर्टी स्टाइल की वजह से सबसे सफल बाइक में से एक है, जिसे भारतीय यूथ ने काफी पसंद किया।”

बाइक के स्पेशल एडिशन के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें में 155 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 14.6 बीएचपी का पावर देता है। इसका टॉर्क 14Nm का का है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सुजुकि जिक्सर बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया गया है।