Suzuki Hayabusa: जापान की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर्स कॉरपोरेशन की हायाबुसा दशकों से विश्व भर में सुपरबाइक्स के पोस्टरबॉय के रूप में देखी गई है। हाल-फिलहाल के दिनों में इस बाइक के बंद होने की खबरें भी आई, जिस पर कंपनी को सफाई जारी करनी पड़ी। सुजुकी का कहना था कि वह हायाबुसा को आने वाले दिनों में बनाना बंद कर देगी, जिसके बाद वह उसे यूरोपीय बाजार में 2019 के अंत तक पेश करेगी।

इसी बीच, जापानी मैग्जीन यंग मशीन में इस सुपरबाइक के संभावित नए मॉडल का जिक्र किया गया। उसे सुजुकी की जीएसएक्स 1000 आर से काफी हद तक प्रेरित बताया जा रहा है। मैग्जीन ने इसके अलावा बाइक के नए मॉडल के लीक पेटेंट्स भी जारी किए। बताया गया कि यह मॉडल पावर के अनुपात में हल्का होगा।

मैग्जीन में दी गई जानकारी के अनुसार, बाइक की स्टाइलिंग अधिक शार्प होगी। हेडलाइट, बॉडीवर्क और एक्सहॉस्ट के डिजाइन में भी फेरबदल मिलेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सुजुकी इस थर्ड जेनेरेशन वाले मॉडल को 2022 के अंत कर बाजार में उतारेगी। यह बाइक सीधे तौर पर कावासाकी की जेडएक्स-14आर को कड़ी टक्कर देगी।

नई हायाबुसा कुछ ऐसी हो सकती है। (फोटोः यंग मशीन)

हायाबुसा यूरो 4 मानकों को लागू करने को लेकर आना बंद हो गई थी। चूंकि इसमें यह अपग्रेड नहीं दिया गया। यही वजह है कि ये बाइक बाजार से कुछ वक्त के लिए गायब हो गई। साथ ही मैन्यूफैक्चरर्स को दो साल का समय दिया गया, जिसमें उन्हें 31 दिसंबर 2018 तक शेष बाइक्स बेचनी थीं।

वैसे हायाबुसा अमेरिका में एक साल और उपलब्ध रहेगी। साथ भारत में भी इसे बेचा जा सकेगा। यहां तक कि सुजुकी ने भारत में सुजुकी हायाबुसा लॉन्च की है, जिसकी कीमत 13.74 लाख (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) है। बाइक में 1,340 सीसी फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया गया है।

नई हायाबुसा को लेकर एसएमआईपीएल के प्रबंधकीय निदेशक संतोषी उचिदा ने कहा, “लगभग 20 सालों से सुजुकी हायाबुसा बाइक प्रेमियों के बीच सबसे पसंदीदा स्पोर्ट्सबाइक रही है। भारत में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में हमें 2019 हायाबुसा को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह बाइक दो कलर स्कीम्स (रंगों) में उपलब्ध रहेगी।