देश के टू व्हीलर सेक्टर का स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें दमदार इंजन और तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक मिलती हैं इन स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करने वाले लोगों की संख्या तो काफी है लेकिन इनकी कीमत के चलते अक्सर लोग इनको खरीद नहीं पाते।
जिसको ध्य़ान में रखते हुए हम आज बता रहे हैं स्पोर्ट्स सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की पूरी डिटेल के साथ इसके आसान डाउन पेमेंट पर खरीदने की पूरी डिटेल।
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की शुरुआती कीमत 1,87,500 रुपये है जो ओन रोड होने पर 2,17,712 रुपये हो जाती है ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 1,95,712 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 5,954 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष की अवधि तय की है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
इस डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अब जान लें इसके इंजन से लेकर माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– TVS Apache RTR 160 खरीदनी है तो यहां जानें इसकी कीमत, इंजन, माइलेज और फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में कंपनी ने 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 26.5 पीएस की पावर और 22.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– फाइनेंस प्लान के साथ 25 से 33 हजार में यहां मिलेगी Hero HF Deluxe, जानें क्या है ऑफर की पूरी डिटेल)
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर सुजुकी का दावा है कि ये बाइक 38.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज की दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर काफी हद तक निर्भर करता है अगर इसमें नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।