Suzuki Gixxer Moto GP Edition: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक Suzuki Gixxer SF का नया MotoGP एडिशन लांच किया है। बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये तय की गई है। इस बाइक में कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स और बॉडी कलर का प्रयेाग किया है।
ये बाइक मोटो जीपी रेसिंग बाइक्स से प्रेरित है और इसे ब्लू कलर से सजाया गया है। बाइक के साइड में ‘Suzuki Ecstar’ लिखा हुआ है। बॉडी के डिजाइन और कलर के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हाल ही में कंपनी ने Gixxer SF को लांच किया था जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये तय की गई थी। ये मोटो जीपी एडिशन इससे 15,00 रुपये महंगा है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष देबाशीष हांडा ने इस बाइक के लांच के मौके पर कहा कि, ये नया मोटो जीपी एडिशन विशेषकर रेसिंग पैशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये बाइक बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कम से कम ईंधन खपत करती है। ये बाइक मोटो जीपी रेसिंग बाइक से प्रेरित है।
इस बाइक में कंपनी ने 155cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्शन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 14 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Hero Xtreme 200S को टक्कर देगी।