Suzuki Gixxer SF 250 Launched in India: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में आज अपनी दो नई स्पोर्ट बाइक्स Suzuki Gixxer SF 250 और SF 150 को आज लांच कर दिया है। जिनकी कीमत क्रमश: 1,70,655 रुपये और 1,09,870 रुपये तय की गई है। सुजुकी की तरफ से 250 सीसी की क्षमता में ये दूसरी बाइक होगी। इसके पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में Inazuma 250 को लांच किया था, हालांकि ये बाइक उतनी सफल नहीं हो सकी थी।

नई Suzuki Gixxer SF 250 में कंपनी ने 249 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, आयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 26 bhp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल​ किया है। वहीं Gixxer SF में कंपनी ने 154 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 14.1 bhp की पावर और 14.0 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

सुजुकी की ये नई बाइक मुख्य रूप से भारतीय बाजार में Yamaha Fazer 25, Honda CBR250R और Bajaj Pulsar RS 200 को टक्कर देगी। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर भी रीलीज किया था, जिसमें बाइके हल्का सा फ्रंट लुक देखने को मिला था। इस बाइक के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन का प्रयोग किया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा।

इसके अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक की ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें डुअल चैनल ABS का भी प्रयोग किया है। यदि फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच का मल्टी स्पोक एलॉय व्हील, स्पलिट सीट, हैंडलबार पर क्लीप, डबल बैरल एग्जॉस्ट, फुल LED हेडलैंप का प्रयोग किया गया है।