सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना स्पोर्टी डिजाइन वाला स्टैंडर्ड एडिशन Suzuki Avenis स्कूटर लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 86,500 रुपये है ये स्कूटर अपने पुराने ट्रिम से 200 रुपये सस्ता है। आपको बता दें इससे पहले सुजुकी Avenis स्कूटर का राइड कनेक्ट एडिशन और रेस एडिशन लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते है Suzuki Avenis के स्टैंडर्ड एडिशन स्कूटर के बारे में…
Suzuki Avenis स्कूटर के फीचर्स – सुजुकी ने इस स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन में तैयार किया है जो कि, काफी हद तक मोटरसाइकिल से इंस्पार्य लगता है। Suzuki Avenis स्कूटर में ग्रेब ग्रिल, स्पोर्टी मुफलर कवर, अलॉय व्हील और सुजुकी के बोल्ड ग्राफीक्स मिलेंगे। इन सभी फीचर्स के साथ आपको ये स्कूटर स्पोर्टी फील देगा।
Suzuki Avenis स्कूटर के कलर ऑप्शन – सुजुकी के इस स्कूटर में आपको मल्टी कलर ऑप्शन मिलेंगे जैसे मेटेलिक मेट फिबोरिन ग्रे, मेटेलिक लस ग्रीन, पर्पल ब्लेज ऑरेंज, ग्लास स्पार्कली ब्लैक, मेटेलिक मैट ब्लैक, ग्लास स्पार्कली ब्लैक, पर्पल मिरेज व्हाइट और मेटेलिक मैट फिबोरिन ग्रे कलर के ऑप्शन मिलेंगे।
Suzuki Avenis स्कूटर का इंजन – सुजुकी ने स्टैंडर्ड एडिशन Avenis स्कूटर में 125cc का FI टेक्नोलॉजी इंजन दिया है जो 8.7PS की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस स्कूटर का वजन 106 किग्रा है। इसके साथ ही इस स्कूटर में फ्यूल भरने के लिए सीट के नीचे रियर साइड में हिंग टाइप फ्यूल कैप दिया है।
Suzuki Avenis स्कूटर के फीचर्स – सुजुकी के इस स्कूटर में बाइक के समान इंडिकेटर्स, बॉडी माउंट, एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप दिया है। वहीं सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेश सतोशी उचिदा ने कहा कि, सुजुकी एवेनिस कंपनी के सबसे ज्यादा बिकन वाले स्कूटर में से है। उन्होने बताया कि इसमें फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए विश्वसनीय इंजन दिया गया है।