देश के टू-व्हीलर सेक्टर में जितनी बड़ी रेंज बाइक के अलग अलग सेगमेंट की है लगभग उतनी ही बड़ी रेंज स्कूटर की भी हो चुकी है जिसमें 100 सीसी से 150 सीसी के स्कूटर मौजूद है।
अगर आप अपने लिए एक दमदार माइलेज और स्टाइल वाला स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां हम बताने वाले हैं सुजुकी एक्सेस 125 के बारे में जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।
इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 73,400 रुपये से लेकर 82,600 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है। तो यहां हम आपको बताएंगे इस स्कूटर को महज 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ले जाने की पूरी डिटेल।
लेकिन उससे पहले आप इस स्कूटर के फीचर्स से लेकर माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी डिटेल जान लीजिए। इस स्कूटर की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसे अपग्रेड करते हुए इसको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है।
इस सुजुकी एक्सेस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 57.22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह माइलेज ARAI प्रमाणित है। सुजुकी ने इस स्कूटर के नए वेरिएंट में सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर दिया है।
यह ब्लूटूथ आधारित स्मार्टफोन कनेक्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स देता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस स्कूटर की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इसे महज 9 हजार रुपये में घर ले जाने के प्लान की पूरी डिटेल।
दरअसल, टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इसका डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील वाला ब्लूटूथ वेरिएंट खरीदते हैं।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 87,523 रुपये का लोन देगा जिस पर आपको 9,725 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। इस न्यूनतम डाउन पेमेंट के बाद आपको हर महीने 3,129 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
इस सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर पर मिलने वाले लोन की अवधि 36 महीने होगी और लोन की राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
आवश्यक सूचना: आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक लोन की राशि, ब्याज दर, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान में परिवर्तन कर सकता है।