Suzuki Access 125 Special Edition: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 का नया स्पेशल एडिशन लांच किया है। नए लुक और फीचर्स से सजी इस स्कूटर की कीमत 61,788 रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने नया ब्लैक आउट एलॉय व्हील दिया है जो कि इसके लुक को पूरी तरह से बदल देता है। इसके अलावा भी इसमें कई अन्य बदलाव किए गए हैं।
Suzuki Access के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने नया क्रोम फीनिश रियर व्यू मिरर दिया है और ये स्कूटर नए मैरून कलर में भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट कलर में ये पहले से ही मौजूद है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और DC सॉकेट जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।
कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 8.7PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके फ्रंट व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें नए सेफ्टी मानकों के अनुसार कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है।
इस स्कूटर के फ्रंट में दिया गया टेलेस्कोपिक सस्पेंसन इसकी राइड को और भी आरामदेह बनाता है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने इस स्कूटर के लांच के मौके पर कहा कि, “एक्सेस 125 का सुजुकी इंडिया की वृद्धि में अहम योगदान है तथा हम इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” भारतीय बाजार में ये स्कूटर मुख्य रूप से Honda Activa 125 और TVS Ntorq 125 को टक्कर देगी।

