Suzuki Scooter Recall: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki लगातार अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने में लगा है। लेकिन इसी बीच कंपनी ने दो स्कूटरों Suzuki Access और Burgman BS4 मॉडल को रिकॉल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन स्कूटरों में कुछ तकनीकी खराबी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी ने इन स्कूटरों को रिकॉल किया है।
हमारे सहयोगी वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार रिकॉल किए गए इन स्कूटरों में वो मॉडल शामिल हैं जिनका निर्माण 13/7/19 से लेकर 04/10/19 के बीच किया गया है। कंपनी के इस रिकॉल में 612 मॉडल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन स्कूटरों में आई यह तकनीकी खराबी एक गंभीर समस्या है जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
सुजुकी ने इस मामले में मीडिया को बताया है कि, इन स्कूटरों के क्रांकशॉफ्ट के आर टैपर का एंगल ठीक ढंग से मैच नहीं कर रहा है। ऐसा प्रोडक्शन लाइन 4 में आए प्रोग्रामिंग गड़बड़ी के चलते हुआ है। यदि समय रहते इस कमी को दूर नहीं किया गया तो क्रैंकशॉफ्ट फेल हो सकता है और स्कूटर का इंजन बंद पड़ सकता है। इसलिए कंपनी ने तत्काल इन प्रभावित स्कूटरों को रिकॉल किया है।
बताया गया है कि इस समस्या को घंटे से डेढ़ घंटे में सही किया जा सकता है और इसके लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। Burgman केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है जबकि Suzuki Access कई अलग अलग वर्जन के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इन प्रभावित मॉडलों के ग्राहकों से संपर्क कर रही है, उन्हें डीलरशिप के माध्यम से सूचना दी जा रही है, इसके अलांवा कंपनी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर मेल भी कर रही है। कंपनी लोगों के अप्वाइंटमेंट को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कर रही है, ताकि किसी को परेशानी न हो।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने इस मामले में सुजुकी इंडिया से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी कंपनी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है हम इस ऑर्टिकल के माध्यम से स्थिति को अपडेट करते रहेंगे। इन दोनों स्कूटरों में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, और इनके इंजन अपने स्मूथ राइड के लिए जाने जाते हैं।