Suzuki  Access 125 BS6 : Suzuki Motorcycle भारत में अपने पहले BS6 वाहन को जनवरी में लॉन्च करेगी। सुजुकी की तरफ से पहला BS6 वाहन कंपनी का लोकप्रिय स्कूटर Access 125 ऑटोमैटिक होगा। इस स्कूटर को जनवरी में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। जिसमें कंपनी इंजन को BS6 से अपडेट करने के अलावा कई नए फीचर्स को भी शामिल करेगी।

नए Access 125 में 124cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 8.7 hp की पावर और 10 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। BS4 इंजन की तुलना में नया इंजन 0.2 एनएम का कम टॉर्क पैदा करता है। नए स्कूटर में फ्यूल फिलिंग सिस्टम को बाहर की तरफ रखा जाएगा, जिसके स्पीडोमीटर में एलईडी लाइट के साथ ईको लाइट भी दी जाएगी। हालांकि नए स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डि​जिटल होगा या नहीं इस बात की अभी काई जानकारी नहीं है।

Suzuki Access 125 इस समय मार्केट में 3 वेरिएंट (Drum brakes, drum brakes with alloy wheels, front disc with alloy wheels) में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 58,323 हजार रुपये से 61,292 रुपये एक्स-शोरुम रखी गई है। Access 125 को BS6 से अपडेट मिलने के बाद इसकी कीमत 7,000 रुपये तक बढ़ सकती है।

बता दें, हाल ही में Yamaha ने भी अपने 125cc सगमेंट की पसंदीदा स्कूटर Fascino को BS6 इंजन से अपडेट कर लॉन्च कर दिया है। वहीं Honda Activa BS6 भी मार्केट में पहले से मौजूद है। Access 125 BS6 के लॉन्च ​होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला इन दोनों से होगा।

Honda Activa BS6 में नए BS6 मानक वाले जहां 124.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया है, वहीं Yamaha Fascino BS6 में कंपनी ने 113cc की क्षमता का एयरकूल्ड SOHC सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Honda Activa 125 BS-6 Price की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये रखी गई है, जो कि BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 5 हजार ज्यादा है। वहीं Yamaha Fascino BS6 की कीमत 66,430 से लेकर 69,930 रुपये तक रखी गई है, जो पिछले मॉडल से 8 हजार रुपये ज्यादा है।