Skoda Octavia RS 245 :स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार Octavia RS254 को हाल ही में 2020 ऑटो एक्सपो में 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। बता दें, फिलहाल इस कार को देश भर में डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया गया है, और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक इसकी डिलीवरी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी।

बता दें, Octavia RS245 को कंप्लीटली बिल्ट-अप (CBU) के तहत भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। वहीं इस कार की कुल 200 यूनिट ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई कार के डिजाइन में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं, जिनमें फ्रंट बंपर के साथ बड़ा एयर इनटेक, रियर में एक बड़ा एयर डिफ्यूजर और सेडान को स्पोर्टी लुक देने के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ऑल-ब्लैक केबिन और रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वर्चुअल-कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोर्टी सीट्स और चंकी गियर के साथ स्पोर्टी थीम दी गई है।

Octavia RS245 में 2.0-लीटर का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 242hp की पावर और 370Nm का टार्क जेनरेट करेगा। यह इंजन पहले मॉडल के मुकाबले पावर में 15hp और टॉर्क में 20Nm ज्यादा है। कार में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DSG (डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स) मिलेगा। वहीं स्पीड की बता करें तो Octavia RS254 सिर्फ 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। जिसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

भारतीय बाजार में इस कार की केवल 200 यूनिट ही सेल की जाएंगी। वहीं स्कोडा ने Octavia RS245 को कुल पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें रैली ग्रीन, रेस ब्लू, कोरिडा रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। बता दें, ब्रिकी के लिए उपलब्ध कम यूनिट के चलते इस कार की बुकिंग 1 मार्च से दोपहर 12 बजे खोली गई थी। जिसकी बुकिंग राशि 1 लाख रुपये रखी गई थी।