Shelby Super Snake in India: अमेरिका की कस्टम परफॉर्मेंस कार निर्माता कंपनी Shelby भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखने जा रही है। Shelby यहां पर सबसे पहले अपनी मशहूर कार Shelby Super Snake को लांच कर सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में पूणे बेस्ड AJ Performance के साथ मिलकर अपने वाहनों को लांच करेगी। एजे परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में Shelby की कारों की बिक्री करेगी।

हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है कंपनी भारतीय बाजार में किस कार को पहले लांच करेगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी Super Snake को सबसे पहले बाजार में उतार सकती है। चूकिं यह कार दुनिया भर में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि, शेल्बी ब्रांड फोर्ड मोटर कंपनी से स्वतंत्र है, और भारत में भी यह ऐसे ही काम करेगी।

दरअसल, Shelby Super Snake को 2018 फोर्ड मस्टैंग फेसलिफ्ट के आधार पर ही तैयार किया गया है। इस कार में कंपनी ने फोर्ड के 5.0 लीटर की क्षमता का V8 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 700 bhp की दमदार पावर प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार के इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें एक्स्ट्रीम कूलिंग सिस्टम, रेडिएटर, एल्यूमिनियम टैंक और हीट एक्सचेंजर का प्रयोग किया गया है।

दमदार इंजन के चलते ये कार स्पीड के मामले में भी काफी शानदार है। ये कार महज 3.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। शेल्बी सुपर स्नेक को फोर्ड मस्टैंग से अलग करने के लिए इसके डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें कंपनी ने नये बड़े कस्टम ग्रिल का प्रयोग किया है ताकि ये ज्यादा से ज्यादा हवा को इनटेक कर सके। नए बम्फर के साथ साथ रियर स्पॉयल और नए टेल लाइट को भी कार में शामिल किया गया है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सुपर स्नेक में कंपनी ने 20 का शानदार एलॉय व्हील दिया है। हालांकि इस कार के भारतीय बाजार में लांच होने से पहले इसकी कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है लेकिन Shelby Super Snake की कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 1 करोड़ रुपये के आस पास हो सकती है। इसके अलावा शेल्बी की एक और कार कोबरा को भी लांच करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।