भारत के ऑटो सेक्टर के टू-व्हीलर सेक्शन में हाल के वर्षो में स्कूटर की बिक्री में खासी तेजी आई है। जिसमें होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर बने हुए हैं। इसमें हम बात कर रहे हैं टीवीएस जुपिटर के बारे में जो एक्टिवा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।
टीवीएस ने इस जुपिटर में दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन जो सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 7.47 पीएस की अधिकतम पावर और 8.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए इसमें चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।
इस जुपिटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60.44 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,437 रुपये है जो ओन रोड आने पर 75,400 रुपये हो जाती है। लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत है 85,642 रुपये।
अगर आप इस जुपिटर को पसंद करते हैं तो उसको कम कीमत में खरीदने का ऑफर जान लीजिए जहां आप इसको 75 के बजाय महज 23 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में टीवीएस जुपिटर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 23 हजार रुपये।
(ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस जुपिटर का मॉडल 2015 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये अब तक 19,732 किलोमीटर चल चुका है। ये हरियाणा के HR-26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
इस जुपिटर को खरीदने पर कंपनी की तरफ से इसपर पूरे 12 महीने की वारंटी दी जा रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके अलावा इस पर 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस जुपिटर को खरीदने के 7 दिनों में पसंद न आने पर इस स्कूटर को कंपनी में वापस किया जा सकता है। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस लौटा देगी बिना किसी कटौती या सवाल जवाब किए।