कार सेक्टर में कम बजट में आने वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी माइलेज, स्टाइल और फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं जिनमें से एक कार है टाटा टियागो जो हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कारों में से एक है जिसे स्टाइल और माइलेज दोनों के लिए पसंद किया जाता है।

टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 5.22 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.67 लाख रुपये तक हो जाती है लेकिन हम आज इस हैचबैक पर उन ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को आधी से कम कीमत में आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

ये ऑफर्स आए हैं सेकेंड हैंड कारों को ऑनलाइन खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

CARWALE वेबसाइट पर इस टाटा टियागो का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस ऑफर भी मिल सकता है।

CARDEKHO वेबसाइट ने इस टाटा टियागो का 2018 मॉडल लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत 3,78,000 रुपये तय की गई है और इसके साथ कंपनी गारंटी, वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस, फ्री आरसी ट्रांसफर, फ्री इंश्योरेंस जैसे लाभ के अलावा फाइनेंस प्लान भी दे रही है।

DROOM वेबसाइट पर इस टाटा टियागो का 2018 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसके लिए 3,20,125 रुपये कीमत तय की गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

टाटा टियागो पर मिलने वाले इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंMaruti Ignis Sigma बेस मॉडल घर ले जाएं 58 हजार देकर, जानें आसान फाइनेंस प्लान के साथ कार की पूरी डिटेल)

टाटा टियागो में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

माइलेज को लेकर टाटा का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।