कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें टाटा से लेकर हुंडई और किआ से लेकर रेनॉल्ट तक की एसयूवी शामिल हैं।

कॉम्पैक्ट एसयूवी की रेंज में हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सन के बारे में जो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन, कीमत और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है।

टाटा नेक्सन को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये खर्च करने होगें। मगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं तो यहां पढ़ें उन ऑफर्स की डिटेल जो जिसमें आप इस कीमत को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।

टाटा नेक्सन पर मिलने वाले ऑफर ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं।

टाटा नेक्सन पर मिलने वाले पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से मिला है जहां इस एसयूवी का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 6 लाख रुपये तय की गई है।

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां इस टाटा नेक्सन का 2018 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की कीमत यहां 5,99,999 रुपये तय की गई है।

टाटा नेक्सन पर मिलने वाले तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस एसयूवी का 2019 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 6,60,621 रुपये तय की गई है। अगर आप इस टाटा नेक्सन को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी मिल सकता है।

(ये भी पढ़ेंVolkswagen Taigun को कंपनी ने किया अपडेट, जानें इस मिड साइज एसयूवी के नए इंजन, फीचर्स और नई कीमतों की पूरी डिटेल)

टाटा नेक्सन पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अब आप पढ़ लीजिए इस एसयूवी के इंजन से लेकर इसके फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंVenue से लेकर Alcazar तक Hyundai की इन पॉपुलर SUV को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमतों की पूरी डिटेल)

इस एसयूवी के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1497 सीसी का इंजन दिया है। यह 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स को दिया है।

इसके अलावा इस एसयूवी में फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।